राष्ट्रीय

*चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर में कम लागत की शिक्षण सामग्री(लो कॉस्ट टीचिंग एड्स)पर दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारंभ*

*चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर में कम लागत की शिक्षण सामग्री(लो कॉस्ट टीचिंग एड्स)पर दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारंभ*

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से कायनात एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसायटी व महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल (प्रशिक्षण एवमसेवयोजन) तत्वाधान में चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर में कम लागत की शिक्षण सामग्री(लो कॉस्ट टीचिंग एड्स)पर दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) नरेश कुमार ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यशाला में कायनात एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों तथा स्तोत्र व्यक्तियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। जिसके उपरान्त कार्यशाला समन्वयक प्रो ओम बीर सिंह ने मंच संचालन करते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान को जनमानस तक पहुंचना है। विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। विज्ञान के कारण आज हमने बहुत तरक्की कर ली है। भारत चंद्रयान 3 को चांद पर पहुंचाने में सफल रहा यह भी भारत के वैज्ञानिको के कारण ही संभव हो पाया है। कार्यशाला में स्तोत्र व्यक्ति विज्ञान पर आधारित गतिविधियों को सांझा करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है विज्ञान को पढ़ने के साथ-साथ अपने व्यवहार में शामिल करना भी जरूरी है। इस कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रतिभागियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक तक विज्ञान व उसकी समझ को पहुंचना है,
इसके उपरांत स्तोत्र व्यक्ति श्री रन सिंह तथा दीपक मुदगिल द्वारा कम लागत पर आधारित वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे चारों ओर विद्यमान हैं। उन्होंने प्रतिभागियों के समक्ष बेकार सामान से वायुमंडलीय दाब, कंपन, पृष्ठ तनाव, गति, पास्कल नियम आदि गतिविधियों का प्रदर्शन किया व उनके वैज्ञानिक आधार साझा किये।
इस कार्यशाला में भौतिकी व रसायन विषय के 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर रसायन विभाग के प्राध्यापक डा हरिओम शर्मा, नवनीत प्रकाश वर्मा, भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डा भूपेंद्र सिंह , डा आई डी शर्मा, इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल से इंज सुधीर कुमार,शयोनि दास, डा टेशू शर्मा,डा रविंद्रकुमार व शिक्षणेतर कर्मचारी नरेंद्र,सुदर्शन ,कृष्णपाल,इंद्रपाल ,रामेंद्र व अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!