राष्ट्रीय

Tihar Jail पहुंची ED की टीम करेगी Manish Sisodia से पूछताछ

Tihar Jail पहुंची ED की टीम करेगी Manish Sisodia से पूछताछ

दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है। इसी बीच अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है। मनीष सिसोदिया को सोमवार को ही तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है। अब तिहाड़ जेल में ही सिसोदिया से पूछताछ हो रही है।

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई की टीम ने शराब नीति घोटाले को लेकर 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सात दिन की सीबीआई हिरासत में रखा गया था। वर्तमान में मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा है। इससे पहले सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जबकि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को इजाजत दी थी कि वो तीन दिन में सिसोदिया से पूछताछ कर सके।

इस मामले में हुई है गिरफ्तारी

बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली में कथित तौर पर शराब नीति में घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले छह महीने तक जांच पड़ताल की थी,जिसके बाद उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस पूछताछ में मनीष सिसोदिया सीबीआई के कई सवालों के जवाब नहीं दे सके थे, जिसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

अरविंद केजरीवाल का आया बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह होली पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अच्छा काम करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि देश को लूटने वाले बच कर निकल रहे हैं। डिजिटल माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह देश की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “सभी जानते हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बुरा हाल है… लेकिन इन सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने वाले दो लोग-मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन-जेल में हैं।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!