राष्ट्रीय
*बच्चे का इलाज छोड़ डॉक्टरों ने परिजनों को पीटा- 3 सस्पेंड 5 पर FIR*
*बच्चे का इलाज छोड़ डॉक्टरों ने परिजनों को पीटा- 3 सस्पेंड 5 पर FIR*

इमरजेंसी वार्ड में पड़ा बच्चा दर्द से कर्राहता रहा, मगर डॉक्टर उसका इलाज करने की बजाय परिजनों के साथ मारपीट करने में…
जनपद के मेरठ मेडिकल कॉलेज में अंगुली कटने से घायल हुए बच्चे का इलाज कराने आए तीमारदारों को अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने बेरहमी के साथ दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इमरजेंसी वार्ड में पड़ा बच्चा दर्द से कर्राहता रहा, मगर डॉक्टर उसका इलाज करने की बजाय परिजनों के साथ मारपीट करने में लग रहे। खूंखार हो चुके डॉक्टरों से जान बचाने के लिए किसी तरह परिजनों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले में की गई कार्यवाही के अंतर्गत तीन डॉक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं। जबकि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया,