राष्ट्रीय

Ecuador : Daniel Noboa ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव, देश के सबसे बड़े कारोबारी के हैं बेटे

Ecuador : Daniel Noboa ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव, देश के सबसे बड़े कारोबारी के हैं बेटे

क्विटो। देश के सबसे बड़े कारोबारी के बेटे डेनियल नोबोआ (35) ने अप्रत्याशित हिंसा के बीच हुए इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रविवार को जीत हासिल कर ली। चुनाव के दौरान हुई हिंसा में एक उम्मीदवार की मौत भी हो गई। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 96 प्रतिशत मतों की गणना हो चुकी है, जिनमें से डेनियल नाबाओ को 52.2 प्रतिशत और वामपंथी वकील एवं निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया के सहयोगी लुइसा गोंजालेज को 47.8 प्रतिशत मिले हैं। नोबोआ (35) ऐसे समय में इक्वाडोर का नेतृत्व करेंगे, जब देश अप्रत्याशित हिंसा से जूझ रहा है, जिसमें राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार की भी जान चली गई।

राष्ट्रव्यापी अशांति तब पैदा हुई जब लगभग तीन साल पहले हिंसा भड़की थी, लेकिन यह राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की नौ अगस्त को हत्या के बाद अकल्पनीय स्तर पर पहुंच गई। डेनियल नोबोआ का राजनीतिक करियर 2021 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने नेशनल असेंबली में सीट हासिल की थी और इसके आर्थिक विकास आयोग की अध्यक्षता की थी।

अमेरिका से शिक्षा प्राप्त करने वाले डेनियल नोबोआ ने 18 वर्ष की उम्र में एक कंपनी खोली थी और फिर वह अपने पिता की कंपनी ‘नोबोआ कॉर्प’ में शामिल हो गए, जहां उन्होंने जहाजरानी, रसद और वाणिज्यिक क्षेत्रों में प्रबंधन पदों को संभाला। इक्वाडोर की मुख्य फसल केले का कारोबार करने वाले उनके पिता अल्वारो नोबोआ देश के सबसे अमीर आदमी हैं। अल्वारो भी पांच बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। डेनियल नोबोआ और गोंजालेज ने 22 अगस्त को चुनाव के पहले दौर में छह अन्य उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर निर्णायक मुकाबले ‘रनऑफ’ में जगह बनाई थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!