राष्ट्रीय

Chirag Paswan ने कसा नीतीश कुमार पर तंज, कहा- I.N.D.I.A के नेता बैकबेंचर बन गए है

Chirag Paswan ने कसा नीतीश कुमार पर तंज, कहा- I.N.D.I.A के नेता बैकबेंचर बन गए है

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा हमला बोला है। चिराग पासवान ने रविवार को नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि नीतीश कुमार को विपक्षी गुट का नेतृत्व करना था। हालांकि उनकी भूमिका को अब कम कर दिया गया है।

गौरतलब है कि चिराग पासवान पिछले महीने ही एनडीए में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने एनडीए की बैठक में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान पीएम मोदी के उन्होंने पैर छुए थे जिसके बाद खुद मोदी ने उन्हें गले से लगाया था, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

वहीं अब लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अन्य विपक्षी नेताओं के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण है। मगर इस महागठबंधन के नेता सिर्फ बैंकबेंचर के तौर पर ही रह गए है। गौरतलब है कि चिराग पासवान का ये बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दिल्ली में हुई मुलाकात के कुछ दिनों बाद आया है।

लालू-राहुल ने की मुलाकात
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत दी है और उनकी सजा पर रोक लगाई है। इसके बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में राजद सांसद मीसा भारती के घर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू यादव से मुलाकात की थी। राहुल मीसा के घर मुलाकात करने पहुंचे थे। वैसे इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं थे। विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगस्त के अंत में ही मुंबई में बैठक भी होनी है। बता दें कि ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

चिराग का नीतीश पर तंज
इसी बीच चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्ष के सभी नेताओं को एक मंच पर लाने और एकजुटता बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। मगर आलम ये है कि नीतीश कुमार खुद भी चौथी या तीसरी पंक्ति तक में नजर नहीं आते है। यहां तक कि बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में भी उनकी तस्वीर पोस्टर पर नहीं थी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में जिस तरह के पोस्टर नीतीश कुमार के विरोध में लगे थे वो बेहद शर्मसार करने वाले थे। राज्य में विकास का आलम ये है कि नवनिर्मित पुल भी ढह रह है। कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!