नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में खाने को लेकर ना हों परेशान, सफर में मिलेगा सात्विक आहार! ऐसे करें ऑर्डर*
नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में खाने को लेकर ना हों परेशान, सफर में मिलेगा सात्विक आहार! ऐसे करें ऑर्डर*

“IRCTC ने नवरात्रि के दौरान ई-कैटरिंग सर्विस के माध्यम से देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सात्विक भोजन के साथ व्रत का खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. आईआरसीटीसी द्वारा यह सुविधा देश के 96 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है. आइए जानते हैं डिटेल्स”
“नवरात्रि के दिनों में व्रत के दौरान सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है. ऐसे में ट्रेनों में सफर के दौरान उन लोगों को काफी दिक्कत होती है जिन्हें सात्विक भोजन की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप नवरात्रि के दिनों में ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो देश के चुनिंदा स्टेशनों पर खाने-पीने के सामान को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, IRCTC ने नवरात्र के दौरान स्पेशल सात्विक खान-पान की व्यवस्था की है.
आईआरसीटीसी ने सात्विक भोजन के साथ-साथ व्रत का खाना रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था ई-कैटरिंग सर्विस के माध्यम से देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर की है. सात्विक भोजन में यात्रियों को सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और साबूदाना आदि से बनी हुई भोजन सामग्री प्रस्तुत की जाएगी. आईआरसीटीसी द्वारा यह सुविधा देश के 96 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है.
*इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सात्विक आहार”*
“जिसमे नई दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, पटना, राजेंद्र नगर, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी,वसई रोड, नासिक रोड, जबलपुर, सूरत, कल्याण, बोरीवली, दुर्ग, ग्वालियर,मथुरा, नागपुर, भोपाल और अहमदनगर आदि स्टेशन शामिल हैं.
सात्विक भोजन में शामिल ये आहार”
“नवरात्रि के दौरान यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली भोजन सामग्री की मेन्यू में साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू जैसे सात्विक आहार शामिल हैं. साबूदाना की खिचड़ी, सूखे मखाने जैसी कुछ सब्जियों के साथ साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज़, साबूदाना वड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी, सादा दही को शामिल किया गया है.
इस तरह ऑर्डर करें सात्विक भोजन
यात्री अपनी यात्रा से कम से कम दो घंटे पहले इन भोजन का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या “फूड-ऑन-ट्रैक” ऐप के माध्यम से प्री-पेमेंट या पे-ऑन-डिलीवरी के विकल्प उपलब्ध है. आपके ऑर्डर करने पर संबंधित स्टेशनों पर आपके ऑर्डर का खाना आप की सीट पर पहुंचा दिया जाएगा.
आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पर प्री-ऑर्डर के माध्यम से आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in से भी बुकिंग कर सकते हैं. “