जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, विभिन्न यूनिवर्सिटी के ऑथराइजेशन लेटर, लेपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि बरामद
जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, विभिन्न यूनिवर्सिटी के ऑथराइजेशन लेटर, लेपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 10 वीं व 12 वीं कक्षा की जाली मार्कशीट बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को यूनिक प्लाजा रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, लेपटॉप, प्रिंटर आदि बरामद किये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक-04.10.23 को वादी श्री गुलनवाज निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा लेकर वादी से 18000 रुपये लेकर वादी को 10 वीं की फर्जी मार्कशीट बनाकर देने के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-607/023 धारा-420/467/468/471/120बी भादवि0 बनाम् मौ0 हासिन व अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 05.10.2023 को 02 अभियुक्तों को यूनिक प्लाजा रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
*1.* मौ0 हासिन पुत्र मौ0 सलीम निवासी 767 उत्तरी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* शादाब पुत्र शफीक निवासी गली नंबर 5, म0न0-762/40 मौ0-रहमत नगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*प्रकाश में आये व फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* अब्दुल रहीम पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सोहजनी थाना भवन, शामली।
*2.* राकेश कुमार ,शान्तिपुरम प्रयागराज ।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों अपने एक अन्य साथी अब्दुल रहीम उपरोक्त के साथ मिलकर गांव देहात के अनपढ लोगो को नौकरी का झांसा देकर 20-25 हजार रुपये में हाईस्कूल की मार्कशीट व 30-35 हजार रुपये में इण्टर की मार्कशीट तथा नोएडा में नौकरी लगवाने की गारण्टी लेते है। इसमें हम लोगों के साथ में हमारा एक और साथी जिसका नाम राकेश कुमार जो शान्तिपुरम प्रयागराज में एजुकेशन के ऑफिस में बैठता है और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में हमारा सहयोग करता है।
*अपराध करने का तरीका–* अभियुक्तगण शातिर किस्म के शिक्षा माफिया है जो एक संगठित गिरोह बनाकर जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों का आर्थिक शोषण करते है और गांव-देहात के अशिक्षित व बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन्हे इण्टरमीडिएट, हाईस्कूल के जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रदान करते है और जिसके अवज में लोगों से प्रति व्यक्ति 30000-40000 हजार रुपये वसूल करते है। अभियुक्तगण के द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से गांव देहात के क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार किया जाता है कि नौंवी फेल 10 वीं व 11 वीं फेल 12 वी करें व अशिक्षित लोग नौकरी पाये। यह लोग अपने लोक लूभावने विज्ञापनों के आधार पर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसा लेते और उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 वी व 12 वीं की जाली मार्कशीट,सनद आदि 30000-40000 रुपये में प्रदान करते है व अधिक उम्र के व्यक्तियों को उम्र कम दर्शाकर जाली मार्कशीट व सनद तैयार करते है। अभियुक्तगण के द्वारा जालासाजी करके काफी बडे स्तर पर जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार किये गये ,जिनके सम्बंध में गहना से जांच की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण–*
*1.* 02 टीएफटी मय VGA केबल (कम्पनी डेल)।
*2.* 02 CPU इन्टेक्स, 01 लैपटाप मय चार्जर (कम्पनी एचपी)।
*3.* 01 की-बोर्ड प्रोडोट कम्पनी।
*4.* 02 यूपीएस इन्टेक्स व स्वीच ब्रॉन्ड के।
*5.* 01 एचपी प्रिन्टर।
*6.* 02 माउस व 02 पावर केबल।
*7.* 11 मार्कशीट, 13 माईग्रेशन सर्टीफिकेट, 06 सनद/प्रमाण-पत्र।
*8.* 134 विजिटिंग कार्ड।
*9.* 20 पेम्पलेट FEE STRUCTURE GLOCAL UNIVERSITY।
*10.* 02 एडमिशन ओपन कार्ड।
*11.* 01 फ्रेम में जड़ा AUTHORIZATION LETTER SUBHARTI UNIVERSITY MEERUT सर्टिफिकेट।
*12.* 01 फ्रेम में जड़ा VENKATERSHWRA GROUP OF INSTITUTION सर्टीफिकेट।
*13.* 01 फ्रेम में जड़ा EDUCATION EMPOWER सर्टीफिकेट।
*14.* 01 फ्रेम में जड़ा DISTANCE EDUCATION SUBHARTI UNIVERSITY MEERUT का सर्टीफिकेट।
*15.* 02 अदद मोबाईल वीवो व ओपो ब्रॉन्ड।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिरोही थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 देवा सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 32 जितेन्द्र थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1913 अशफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* थाना कोतवाली नगर पुलिस दवारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपारधिक इतिहास का जानकारी की जा रही है तथा फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।