मोरना चीनी मिल की पेराई की तैयारियों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया जायजा*
मोरना चीनी मिल की पेराई की तैयारियों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया जायजा*

मुजफ्फरनगर में आज मोरना चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने चीनी मिल में पहुंच कर प्रधान प्रबंधक, इंजीनियर्स एवं चीफ केमिस्ट सहित अनेक मिलकर्मियों के साथ वार्ता की और मिल के अंदर की स्थिति का अवलोकन किया। डा. निर्वाल ने मशीनों का निरीक्षण किया और कार्य कर रहे मजदूरों से भी संवाद किया। उन्होंने चीनी मिल प्रशासन से कहा कि पेराई सत्र में किसानों से जुड़ी मूल सुविधाओं में किसी तरह की कोताही स्वीकार नही है, जहाँ तक संभव हो मिल का पेराई सत्र समय से प्रारम्भ किया जाये और सारी तैयारियाँ व्यवस्थित हो। इस अवसर पर भा.ज.पा.सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक रामकुमार शर्मा, किसान मोर्चा के ब्रजवीर सिंह, मण्डल के अध्यक्ष डा. वीरपाल सहरावत, सहकारिता प्रकोष्ठ के रविन्द्र सिंह, राजीव चैयरमैन, मण्डल महामंत्री अरुण कुमार, संजय कोरी, मनोज कुमार, कंवरपाल नेता, विजय राठी, विक्रम सभासद, नीटू सहरावत, महिपाल राठी आदि साथ रहे।।