राष्ट्रीय

Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, ISIS के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये का था इनाम

Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, ISIS के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये का था इनाम

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नहीं आई एस आई एस मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी एनआईए के सर्वाधिक वांछित आतंक को वीडियो में यह आतंकी शामिल है जिसका नाम शाहनवाज बताया गया है। आतंकी की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ गठित तौर पर शाहनवाज के संबंध है। और आई अन्य इस आतंकी के ऊपर 3 लख रुपए का इनाम भी रखा था। इसे साफ जाहिर है कि यह आतंकी निया का मोस्ट वांटेड आतंकी है। इसे सैफी उजमा के तौर पर भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक शाहनवाज पुणे आईएसआईएस मामले में वांटेड था। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की माने तो आतंकी शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला था जो पैसे से इंजीनियर है। आतंकी पुणे पुलिस की गिरफ्त में था लेकिन कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बना कर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद टीम ने आतंकी से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दे की है ना आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से तीन आतंकी फरार हो गए थे और दिल्ली में जाकर छुप गए थे इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज है।

जैसे ही दिल्ली पुलिस को आईएसआईएस के तीन आतंकियों के राजधानी में छिपे होने की खबर मिली उसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और तीनों की तलाश में जुट गई। इसी गाड़ी में पुलिस ने सोमवार 2 अक्टूबर को बड़ी कामयाबी हासिल की और शाहनवाज को पकड़ने में सफल रही। हालांकि इस मामले में दो वांटेड आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार जुटी हुई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!