UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में 3 मार्च तक आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी
UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में 3 मार्च तक आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी

UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में 3 मार्च तक आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी
UP Ka Mausam : मौसम विभाग की ओर से यूपी के इन जिलों में तीन मार्च तक आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि बे-मौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल को कहीं फायदा पहुंचा है तो वहीं ओलावृष्टि और तेज हवाओं से नुकसान भी हुआ है…
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है. प्रदेश में मंगलवार को प्रयागराज और झांसी, जालौन में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं जिससे किसान की रबी की फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. वही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 28 फरवरी को 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से फरवरी महीने की विदाई होगी . वही मार्च के पहले सप्ताह में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी कई जिलों में संभावना है. बे-मौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल को कहीं फायदा पहुंचा है तो वहीं ओलावृष्टि और तेज हवाओं से नुकसान भी हुआ है. दलहनी और तिलहन की फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसान पहुंचा रही है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट-
उत्तर प्रदेश का मौसम पल-पल बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाराबंकी, लखनऊ ,बहराइच ,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 20 जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है. 28 और 29 फरवरी को यूपी के बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती ,बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,हरदोई, फर्रुखाबाद ,कन्नौज, कानपुर देहात ,कानपुर नगर, उन्नाव ,लखनऊ, रायबरेली ,अमेठी, अयोध्या ,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत ,मेरठ ,गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर ,बुलंदशहर ,अलीगढ़, एटा, आगरा ,मैनपुरी, इटावा इलाके में ब्रजपात के साथ-साथ आंधी और कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है.