राष्ट्रीय
नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रयागराज से सहारनपुर तक चलेगी पूरी
नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रयागराज से सहारनपुर तक चलेगी पूरी

सहारनपुर
रेलवे विभाग ने पूरी नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को अब सहारनपुर से चलाने का निर्णय लिया है।, इस मामले को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर ने ज्ञापन देकर मांग भी की थी, जिसमें दैनिक रेल यात्री संघ की मेहनत सफल हुई है, मेरठ-सहारनपुर के बीच चलने वाली पांच बोगी की नौचंदी लिंक को खत्म कर दिया है। अब 23 बोगियाें की पूरी ट्रेन प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाएगी।