उत्तर प्रदेश

हापुड़ के स्कूल में राखी बांधने पर छात्रों के साथ शिक्षकों ने की बदसलूकी, कलावा-टीका हटवाया, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

हापुड़ के स्कूल में राखी बांधने पर छात्रों के साथ शिक्षकों ने की बदसलूकी, कलावा-टीका हटवाया, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

रक्षाबंधन का त्योहार बीत गया है मगर इसे लेकर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अब भी हंगामा जारी है। हैरान करने वाले एक मामले में दो टीचर्स ने स्कूल में छात्रों के माथे पर लगा टीका मिटवा दिया। टीचर्स के इस व्यवहार के बाद मामला गरमा गया है।

बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक स्कूल में टीचर्स ने छात्रों के हाथ से राखी, कलावा निकलवा कर फिकवा दिया। इसके बाद माथे से तिलक भी हटवाया है। मामला ततारपुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। टीचर्स के इस व्यवहार के बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया है। परिजनों का टीचर्स पर आरोप है कि उन्होंने जबरन छात्रों के हाथ से कलावा उतरवाया और माथे पर लगा टीका भी मीटा दिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र रोते हुए दिख रहे है।

छात्रों का आरोप है कि टीचर्स ने उनके हाथ से राखी और कलावा उतरवाया और उसे फेंक दिया। जैसे ही परिजनों को इस संबंध में सूचना मिली स्कूल पहुंचकर उन्होंने टीचर्स के खिलाफ हंगामा किया। गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी और एसडीएम को स्कूल पहुंचना पड़ा। डीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। जांच कमेटी ने इस मामले में 14 सितंबर को स्कूल पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई होगी। इस मामेल पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

ये है पूरा मामला

बता दें कि हापुड़ देहात थाना इलाके में सेंट एंथनी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के कुछ छात्रों ने अपने पैरेंट्स से शिकायत की थी कि स्कूल के टीचर्स उनके धर्म को लेकर टिप्पणी करते है। उन पर दबाव बनाया जाता है कि स्कूल में तिलक लगाकर नहीं आना चाहिए। कलावा और राखी भी उतरवा दी गई थी। इस घटना के बाद पैरेंट्स ने नाराजगी जताई और स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। हालांकि टीचर्स के माफी मांगने पर हंगामा खत्म हुआ। मगर टीचर्स ने बाद में फिर वहीं सब किया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!