उत्तर प्रदेश

चोरी की बाइक पर घूमता हुआ मिला पीआरवी पर तैनात सिपाही, कागजात मांगने पर सकपकाया,एस‌एसपी ने किया निलंबित*

चोरी की बाइक पर घूमता हुआ मिला पीआरवी पर तैनात सिपाही, कागजात मांगने पर सकपकाया,एस‌एसपी ने किया निलंबित*

*चोरी की बाइक पर घूमता हुआ मिला पीआरवी पर तैनात सिपाही, कागजात मांगने पर सकपकाया,एस‌एसपी ने किया निलंबित*

*मेरठ:* दूसरों को नसीहत देने वाली पुलिस खुद चोरी के वाहन चला रही है।चेकिंग के दौरान सिपाही श्याम बाबू चोरी की बाइक पर घूमते हुआ मिला।यह देखकर टीम भी हैरान रह गई। टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो सिपाही सकपका गया।ब्रह्मपुरी पुलिस ने यहां भूमिया पुल पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा। सिपाही श्याम बाबू हाथरस का रहने वाला है और लिसाड़ीगेट थाने की पीआरवी पर तैनात है।मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उसे निलंबित कर दिया।विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं और सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

बता दें कि सोमवार देर शाम ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक और अन्य पुलिसकर्मी भूमिया पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार श्याम बाबू को रोका।जांच में पता चला कि श्याम बाबू पीआरवी पर तैनात सिपाही है और हाथरस का निवासी है। पहले तो उसने पुलिस का रौब गालिब करके बचने का प्रयास किया। इसके बाद दरोगा ने श्याम बाबू से बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा। श्याम बाबू बाइक के कागजात नहीं दिखा सका।दरोगा ने जब बाइक का नंबर पोर्टल पर डालकर चेक किया तो पता चला कि बाइक चोरी की है।

थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है। उसकी डयूटी रात में चल रही थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के निर्देश देकर सीओ ब्रह्मपुरी से रिपोर्ट मांगी गई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!