इंटरनेट वाला इश्क: पत्नी का निकला पाकिस्तानी प्रेमी, पति को धमकाया, बोला- छोड़ दे… मैं प्यार करता हूं
इंटरनेट वाला इश्क: पत्नी का निकला पाकिस्तानी प्रेमी, पति को धमकाया, बोला- छोड़ दे... मैं प्यार करता हूं

पाकिस्तान में बैठे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे, क्योंकि वह उससे प्यार करता है। थोड़ी देर बाद उक्त प्रेमी ने व्हाट्सएप पर व्यक्ति की पत्नी की अश्लील वीडियो और फोटो डाल दी। इस संबंध में पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, फरीदकोट के सिटी थाना में व्यक्ति की पत्नी के खिलाफ बुआ सास की फोटो से छेड़छाड़ कर (आपत्तिजनक) फोटो इंस्टाग्राम में डालने के आरोप में मामला दर्ज है।
पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत दी है कि उसकी पत्नी के पाकिस्तान में बैठे इमाम शेख अब्बू बक्कर नामक व्यक्ति से संबंध हैं। इंस्टाग्राम पर उससे बातचीत करती है। पाकिस्तानी व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर-923176917246 है। यही नहीं उसकी पत्नी ने एक इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई है। इस पर उसने अपनी व उसकी बुआ की अश्लील फोटो साझा की है। इससे उनकी समाज में छवि खराब हो रही है। जब उसने इन सब बातों के बारे में पत्नी से बातचीत की तो उससे व उसके परिवार से झगड़ा करने लगी। इस बारे में ससुराल वालों से बात की तो वे कहने लगे कि लड़की को जालंधर भेज दो।
बाद में पता चला कि पत्नी घर से जेवरात भी ले गई है। इंस्टाग्राम पर उसकी पत्नी ने खुद की आपत्तिजनक वीडियो और बुआ सास की फोटो साझा की है। यह फोटो पाकिस्तानी व्यक्ति इमाम शेख अब्बू बक्कर के पास भी है। इमाम शेख ने पत्नी की अश्लील वीडियो व फोटो व्हाट्सएप पर उसे भेजी और पत्नी को छोड़ देने की धमकी दी है। व्यक्ति ने बताया कि उसकी बुआ की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में डालने के आरोप में फरीदकोट थाना में पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज है।