बेरोज़गारी चरम पर, तेजस्वी बोले- जब युवा की आत्मा मर रही हो तो देश की आत्मा मर रही है
बेरोज़गारी चरम पर, तेजस्वी बोले- जब युवा की आत्मा मर रही हो तो देश की आत्मा मर रही है

बेरोज़गारी चरम पर, तेजस्वी बोले- जब युवा की आत्मा मर रही हो तो देश की आत्मा मर रही है
अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर से बिहार में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि बेरोजगारी देश में अपने चरम पर है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि जब युवा की आत्मा मर रही हो तो देश की आत्मा मर रही है। सब जानते हैं कि बेरोज़गारी चरम पर है। मात्र दो संस्थाएं ऐसी हैं जहां सबसे ज्यादा भर्तियां निकलती थी, लेकिन अब रेलवे को प्राइवेट कर दिया और सेना में भी ठेकेदारी प्रथा शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: ‘जनता की हुई जीत’, जाति आधारित जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव, साइंटिफिक डेटा के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कर सकेंगे काम
राजद नेता ने सवाल किया कि जो धनसेठ हैं मोदी जी के या BJP के वहां चौकीदारी का काम करेंगे? BJP के कई नेताओं ने तो स्पष्ट कर ही दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने भी बोला है कि कही नौकरी नहीं मिलेगी तो हम बीजेपी के ऑफिस में चौकीदार की नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि तो ये लोग तो चाहते हैं कि जवानों से अपने कार्यालय की चौकीदारी कराएं, इनकी मानसिकता यही है। ये सरकार लोगों को नौकरी देने आई थी या नौकरी छीनने? 19 लाख रोज़गार भी नहीं दिए।
इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर दागे सवाल, पूछा- क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है?
इससे पहले तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार ने परियोजना को लेकर 20 सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर युवाओं के मन में काफी शंकाएं हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा जैसी योजना है या फिर इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई गुप्त एजेंडा है। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मुद्दे पर चुप क्यों हैं। यादव ने यह भी कहा कि सरकार वन रैंक, वन पेंशन की बात करती है, लेकिन ऐसी योजना लेकर आई है, जिसमें न रैंक है, न पेंशन है।