खेल

Coco Gauff ने US Open जीतकर रचा इतिहास, 19 वर्षीय खिलाड़ी ने जीता पहला ग्रैंडस्लैम

Coco Gauff ने US Open जीतकर रचा इतिहास, 19 वर्षीय खिलाड़ी ने जीता पहला ग्रैंडस्लैम

न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल प्रतियोगिता में अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को हराकर इतिहास रच दिया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ नई चैंपियन बन गई है। फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका के खिलाफ कोको ने पहला सेट गंवा दिया था जिसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। ये खिताब कोको के लिए बेहद खास है क्योंकि बचपन से ही इस टूर्नामेंट को वो दर्शक और फैन के तौर पर देखती आई है और अब उसी खिताब को उठाने की उपलब्धि उन्होंने हासिल की है।

बता दें कि अमेरिकी खिलाड़ी फ्लोरिडा की रहने वाली है, जिन्होंने मैच में खराब शरुआत की थी। पहले ही सेट में उन्हें 2-6 से मात खानी पड़ी मगर बाद में 6-3, 6-2 से सेट जीतकर उन्होंने खिताब पर भी कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका का इस हार के बावजूद सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ईगा स्वियातेक की जगह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनना तय है।

छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं इस समय खुशी से सरोबार हूं और थोड़ा राहत भी महसूस कर रही हूं। क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो इस बार मैं अन्य लोगों के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए जीतना चाहती थी।’’ सेरेना विलियम्स के 1999 में खिताब जीतने के बाद गॉफ अमेरिका की पहली किशोरी हैं जो किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में महिला एकल की चैंपियन बनी। गॉफ का मैच देखने के लिए कई दिग्गज हस्तियां पहुंची थी जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं, जिन्होंने बाद में इस खिलाड़ी के लिए बधाई संदेश भी भेजा। गॉफ को चैंपियन बनने पर चमचमाती ट्रॉफी और 30 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली। नोवाक जोकोविच और दानिल मेदवेदेव के बीच होने वाले पुरुष एकल के फाइनल के विजेता को भी इतनी ही पुरस्कार राशि मिलेगी। गॉफ इस जीत से विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका के लिए राहत की बात यही है कि वह विश्व की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी बन जाएगी। सबालेंका ने कहा,‘‘ यह भी एक उपलब्धि है और यही वजह है कि मैं बहुत अधिक दुखी नहीं हूं। मैं निश्चित तौर पर इसका जश्न मनाऊंगी। ’’ मैच में सबालेंका ने 49 जबकि गॉफ ने केवल 19 बेजा गलतियां की। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गॉफ को 83 अंक अर्जित करने के लिए केवल 13 विनर की जरूरत पड़ी। इस तरह से देखा जाए तो सबालेंका ने अपनी गलतियों से मैच गंवाया। उन्होंने कहा,‘‘कुछ अवसरों पर मैं भावुक हो सकती हूं। कोर्ट पर आज मैं कुछ ज्यादा ही सोच रही थी और मैंने उन अंको को भी गंवाया जिन्हें मुझे हासिल करना चाहिए था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!