राष्ट्रीय

G20: रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, भगवान स्वामिनारायण के करेंगे दर्शन

G20: रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, भगवान स्वामिनारायण के करेंगे दर्शन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के आखिरी दिन 10 सितंबर को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इस दौरान वह भगवान स्वामिनारायण का दर्शन करेंगे। शुक्रवार को ब्रिटेन के पीएम ने खुद को ‘गर्वित हिंदू’ बताया और यहां अपने प्रवास के दौरान एक मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ। मैं ऐसा ही हूं। उम्मीद है, अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा। ऋषि सुनक ने कहा कि उन्होंने रक्षा बंधन तो मनाया लेकिन उनके पास कृष्ण जन्माष्टमी ठीक से मनाने का समय नहीं था, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि वह मंदिर जाकर इसकी भरपाई कर लेंगे।

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने “जय सिया राम” कहकर उनका स्वागत किया। उन्हें रुद्राक्ष, भगवद गीता की एक प्रति और एक हनुमान चालीसा भी उपहार में दी गई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने गले मिलते हुए एक तस्वीर साझा की और कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की और इस दौरान कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई। मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा। हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।’’ उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन समृद्ध एवं टिकाऊ धरती के लिए काम करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमिओ किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!