राष्ट्रीय

शिवभक्तों के लिए बड़ी खबर, पं. प्रदीप मिश्रा इस बार बांटेंगे 51 लाख रुद्राक्ष, जानें कहां, कब तक मिलेंगे

शिवभक्तों के लिए बड़ी खबर, पं. प्रदीप मिश्रा इस बार बांटेंगे 51 लाख रुद्राक्ष, जानें कहां, कब तक मिलेंगे

भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खबर है. सीहोर के विश्वविख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा इस बार 51 लाख रुद्राक्ष अभिमंत्रित करेंगे. इन रुद्राक्ष को उनके कुबेरेश्वर धाम से वितरित किया जाएगा. पंडित प्रदीप मिश्रा इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं. इस बार वह इन्हीं 7 दिनों में शिवमंत्रों के माध्यम से रुद्राक्षों को सिद्ध करेंगे.

उन्होंने नेपाल की गंडकी नदी से रुद्राक्ष मंगा लिए हैं. इन रुद्राक्षों को सालभर भक्तों को वितरित किया जाएगा. बता दें, हर साल भीड़ के कारण कुबरेश्वरधाम पर व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं. लेकिन, इस बार जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है. प्रशासन ने एक तरफ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लान बनाया है, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक को संभालने की अलग योजना है.

इस बार भी पिछली बार की तरह देश से लाखों लोग यहां आएंगे. उन्हें कोई लूट न सके या उनके साथ कोई मनमानी फीस न वसूल सके, इसके लिए भी प्रशासन ने तैयारी की है. यहां भारी पुलिसबल तैनात किया जाएगा. यहां कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगें. हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है

गौरतलब है कि पिछले साल कुबेरेश्वर धाम के साथ-साथ सीहोर में फैली अराजकता की चर्चा पूरे देश में हुई थी. यहां केवल हाईवे जाम या ऑटो रिक्शा वालों ने ही मनमानी नहीं की थी, बल्कि ठगों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम पर शिवभक्तों को जमकर ठगा था. खुद पंडित मिश्रा ने कहा था कि इन अव्यवस्थाओं को देखकर उनका मन अंदर से दुखी है.

उन्होंने अपने नाम पर हो रहे गोरखधंधे पर भी चिता जाहिर की थी. उन्होंने उसी वक्त यह घोषणा कर दी थी कि अगले रुद्राक्ष उत्सव में लोगों के लिए सारी व्यवस्थाएं कुबेरेश्वर धाम निशुल्क करेगा. 22 फरवरी 2023 को जब उत्सव का समापन हुआ तो पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से बताया था कि लोग पानी की बोतल 150 रुपये में बेच रहे हैं. लोग कुबेरेश्वर की मिट्टी का धंधा कर रहे हैं. उसे 250 रुपये में बेच रहे हैं.

मिट्टी के पैकेट पर पंडित प्रदीप मिश्रा की तस्वीर लगी है. इसे बेचने वाले कह रहे हैं कि अगर इस मिट्टी से घर जाकर शिवलिंग बनाएंगे तो आपका कल्याण होगा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि इन घटनाओं से मेरे हृदय को आघात लगा है. लोगों ने स्टेशन तक छोड़ने के लिए भक्तों से 300 रुपये तक लिए. ये जिंदगी में नहीं सोचा था.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!