मुजफ्फरनगरराष्ट्रीय

थाना नई मण्डी पुलिस ने नवनिर्माणाधीन मकानों/दुकानों के ताले तोडकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नई मण्डी पुलिस ने नवनिर्माणाधीन मकानों/दुकानों के ताले तोडकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.09.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा नवनिर्माणाधीन मकानों/दुकानों के ताले तोडकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया शत-प्रतिशात माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटनाओं का विवरण-* अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 28.08.2023 को वादी श्री आरिफ सैफी की एटूजेड रोड पर स्थित दुकान का ताला तोडकर अन्दर से वेल्डिंग मशीन, ग्लैण्डर, ड्रिल मशीन, पाईप आदि सामान चोरी किया गया था तथा दिनांक 04/05.09.2023 की रात्रि को वादी शुभम शर्मा की ए टू जेड रोड पर स्थित दुकान से तार के बण्डल, बिजली के तार, एसी वायर, कैमरे के वायर, पैनल आदि चोरी किये गये। उपरोक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा घटनाओं के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। दिनांक 07.09.2023 को गठित टीम द्वारा उक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* सन्दीप पुत्र सतपाल निवासी अवध बिहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* सतीश पुत्र वीर सिंह निवासी उपरोक्त।
*3.* राहुल पुत्र रामपाल निवासी जनकपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*अपराध कारित करने का तरीका-* अभियुक्तगण दिन/रात्रि के समय नव निर्माण हो रहे मकानों/दुकानों की रैकी करते थे तथा मौका देखकर मकानों/दुकानों का ताला तोडते थे एवं अन्दर रखे कीमती सामनों को चोरी कर लेते थे।

*बरामदगी-*
▶️ 02 वेयर किंग कटर मशीन
▶️ 02 बी2ई हैण्ड ग्रेण्डर
▶️ 01 एच0आई0डी0 कटर मशीन
▶️ 01 कैमरोन की कटर मशीन
▶️ 01 हैण्ड ग्रेण्डर डिवाल्थ
▶️ 01 मोबाइल फोन नोकिया कीपैड
▶️ जला हुआ कॉपर-08.600 किलो ग्राम
▶️ केईआई होम केब वायर
▶️ 02 ड्रिल मशीन
▶️ 02 हैण्ड ग्रेण्डर
▶️ वैल्डिंग मशीन खाली बाक्स
*उपरोक्त माल थाना नई मण्डी पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित है।*

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 धर्मराज यादव थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 348 तेजवीर सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 656 इरफान थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1981 कुलदीप थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 667 रोहित कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!