राष्ट्रीय

संविधान में भी सनातन का सम्मान, नेहरू और अम्बेडकर के भी हस्ताक्षर; उदयनिधि मामले में BJP का कांग्रेस पर वार

संविधान में भी सनातन का सम्मान, नेहरू और अम्बेडकर के भी हस्ताक्षर; उदयनिधि मामले में BJP का कांग्रेस पर वार

Udayanidhi sanatan case तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राजनीति चरम पर है। भाजपा डीएमके साथ पूरे I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमलावर है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी को सनातन पर उदयनिधि के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस को बयान जारी करने को कहा है।

सनातन धर्म का मूल संविधान में भी सम्मान
‘सनातन धर्म’ विवाद पर बोलते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान में भगवान राम, कृष्ण, अर्जुन, नटराज और हनुमान की तस्वीरें हैं और डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, बीआर अम्बेडकर और अन्य लोगों के उस पर हस्ताक्षर भी हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म’ को संविधान में भी सम्मान दिया गया है।

कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल और सोनिया गांधी को उदयनिधि के साथ जूनियर खरगे के बयान पर भी अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि नेहरू का हर बात में जिक्र करने वालों को ये जानना होगा कि संविधान पर जवाहरलाल नेहरू के भी हस्ताक्षर हैं।

गिरिराज ने भी बोला हमला
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी उदयनिधि के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राहुल, नीतीश और लालू से देश का सनातन पाई-पाई का हिसाब लेगा और उनको चुप्पी तोड़नी ही होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!