टेक्नोलॉजी

Facebook Meta: Reels से लेकर मैसेज एडिटिंग तक, नए नहीं मेटा के ये फीचर; पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं ये यूजर्स

Facebook Meta: Reels से लेकर मैसेज एडिटिंग तक, नए नहीं मेटा के ये फीचर; पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं ये यूजर्स

Facebook Meta Copied Features मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आए दिन एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी की ओर से वॉट्सऐप से लेकर इंस्टाग्राम पर नए फीचर्स लाए जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं मेटा के बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म के यूजर्स पहले से करते आ रहे हैं।

Facebook Meta: Reels से लेकर मैसेज एडिटिंग तक,

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने हाल ही में एक नया टेक्स्ट बेस्ड प्लेटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म को एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) के राइवल के रूप में पेश किया गया।

मेटा के न्यूली लॉन्च्ड प्लेटफॉर्म में यूजर को वह सब कुछ पेश किया जा रहा है जो यूजर को पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलता है। ऐसे में इस आर्टिकल में मेटा के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो किसी दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह हैं-

इंस्टाग्राम ने साल 2020 में टिकटॉक को अपने अधिकार में ले लिया था। टिकटॉक कुछ समय पहले तक एक पॉपुलर शॉर्ट फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म हुआ करता था।

मैसेज एडिटिंग
मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर अब यूजर्स को मैसेज एडिट करने की सुविधा मिलती है। मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इस फीचर को इसी साल पेश किया है।

वॉट्सऐप से पहले यूजर को मैसेज एडिट करने की सुविधा टेलीग्राम और सिग्नल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मिलती है। टेलीग्राम और सिग्नल दोनों ही प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के राइवल प्लेटफॉर्म हैं।

स्टोरीज
मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में यूजर्स को स्टोरीज एड करने की सुविधा मिलती है। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए इस सुविधा को फेसबुक ने साल 2016 में पेश किया था।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकन मल्टीमीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट पर यूजर्स को स्टोरीज की सुविधा पहले से मिलती आ रही है। साल 2018 में इंस्टाग्राम के इस फीचर को इस्तेमाल करने वाले डेली यूजर्स की संख्या स्नैपचैट के डेली यूजर्स की संख्या से दोगुनी हो चुकी थी।

वीडियो कॉल के साथ अवतार
हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने यूजर्स के लिए रियल टाइम वीडियो कॉलिंग के दौरान अवतार की सुविधा जोड़ी है। कंपनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया है।

बता दें, मेटा से पहले एपल अपने यूजर्स को एपल मीमोजी की सुविधा देता आ रहा है। एपल मीमोजी के साथ यूजर्स को एनिमेटेड मीमोजी की सुविधा मिलती है, जो यूजर की आवाज और फेशियल एक्सप्रेशन को इस्तेमाल करता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!