भाजपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन
भाजपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर आज दिनांक 24 अगस्त 2023 प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार वोटर चेतना महाअभियान 2023-24 को लेकर जिला भाजपा कार्यालय गाँधीनगर पर वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला आहुत की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल जी रहे।
सूर्यप्रकाश पाल जी ने कहा कि वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला की बैठक प्रदेश संगठन निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में आज आहुत की जा रही है इसी क्रम जनपद के सभी मण्डलो कार्यशाला 26 अगस्त को होनी है मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि फार्म 6, 7, 8 को ज्यादा से ज्यादा भरवाना है ऑनलाईन वोटर बनाने की रचना को सभी कार्यकर्ताओ तक जानकारी पहुचाना है जनपद के सभी शक्तिकेन्द्र संयोजक व प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एव बीएलए—2 को फार्म-6 उपलब्ध करवाना व फार्म-7 व 8 की नमूना देने है। 27 अगस्त को मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम जनपद के पर देखना है।
1 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 तक घर-घर सम्पर्क अभियान चलेगा।
सभी बूथ अध्यक्ष पूरी बूथ समिति के साथ बैठ कर नये नाम जोडने वाले तथा कटने वाले नामों की सूची तैयार करेंगे, आवश्यकतानुसार बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख बनायेगें। वोटर लिस्ट सभी मण्डलो का देदी गई है ज्यादा से ज्यादा लोगो की वोट बनवानी है और प्रत्येक विधानसभा में अधिक से अधिक वोट बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी बैठको में रहना है और ज्यादा से ज्यादा लोगो की वोट बनवानी है वोट बनने से कोई भी वंचित न रहे। कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो या फिर उसकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो व मतदाता बन सकता है मतदाता बनने के 3 तीन तरीके हैं पहला फार्म-6 में अपनी सभी प्रविष्टिया भरकर तथा उसके साथ 1 फोटो, पता का पहचान पत्र व आयु का प्रमाण पत्र लगाकर मतदाता बन सकता है । दूसरा सरकार द्वारा www.eci.nic.in वेबसाईट पर आवेदन की व्यवस्था है । तीसरा वोटर हेल्पलाईन नामक ऐप मोबाईल में डाऊनलोड करके भी उससे मांगी गई जानकारी को भरकर भी मतदाता बना जा सकता है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, चेयरमैन सहकारी बैंक ठाकुर रामनाथ, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल, विक्रम सैनी, अशोक कंसल, मिथलेश पाल, सपना कश्यप मंच मौजूद रहे ।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, सुधीर सैनी, रूपेन्द्र सैनी, यशपाल पंवार, जगदीश पांचाल, विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहताश पाल, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, यनेश तंवर, यशपाल बालियान, कविता सैनी, गीता जैन, राजीव गर्ग, गौरव पंवार, अरविन्द राज शर्मा, कुशवेन्द्र तोमर, अमित राठी, डॉ० देशबन्धु तोमर, महेशो चौधरी, रक्षित नामदेव, रविकांत हरपाल महार, विपुल शर्मा सहित मोर्चा के जिलाध्यक्ष व मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल दी जानकारी