ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता

*दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास मिले 15 आई फोन ,12 प्रो मोबाइल फोन , ड्रम तंबाखू के 560 पाउच के साथ साथ 10 लेडीज सूट….*
बरामद किए हुए सामान की कीमत 19 लाख 71 हज़ार 500 रूपये ।
फ्लाइट संख्या 6E 8457 से लखनऊ पहुंचा था यात्री ।
निहारिका लाखों उप आयुक्त ने बताया की उक्त यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया और पाया गया की वो कई बार विदेश की यात्रा कर चुका है उस यात्री के बैग पर भी एक्सरे जांच के दौरान क्रॉस मार्क लगा हुआ था ।
अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर आगे की जांच जारी रखने के आदेश दिए ।
लखनऊ उत्तरप्रदेश