राष्ट्रीय

Himachal Pradesh के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे JP Nadda, कहा- केंद्र सरकार आर्थिक मदद देने में पीछे नहीं

Himachal Pradesh के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे JP Nadda, कहा- केंद्र सरकार आर्थिक मदद देने में पीछे नहीं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। दोनों नेता हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर है। दोनों नेता दौरे के दौरान सबसे पहले पांवटा साहिब क्षेत्र के सिरमौरीताल गांव गए जहां उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। दोनों नेताओं ने यहां बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी।

इस दौरान जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने आपदा पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मदद देने में कभी पीछे नहीं रही है। हिमाचल प्रदेश की आपदा को देखकर केंद्र सरकार पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित स्थानों का दौरा करने का मौका मिला। इस आपदा से हुए नुकसान से मैं दुखी हूं। प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।” स्थानांतरित लोगों को आवश्यक सहायता हो रही है।

जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को मदद देने के लिए बिलकुल पीछे नहीं है। हर तरह की आर्थिक मदद दी जा रही है। बारिश से जो नुकसान हिमाचल प्रदेश में हुआ है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बेहद चिंतित है। मैं पीएम का प्रतिनिधि बनकर ही बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि ये आपदा बेहद दुख देने वाली है। पीड़ित परिवारों से हमारी सहानुभूति है।

हिमाचल में ढहा था शिव मंदिर
हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद होने के बाद राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 78 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान ईश शर्मा (28) के रूप में हुई है जबकि उनके पिता का शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ था, जो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित विभाग के अध्यक्ष थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!