राष्ट्रीय

Santkabir Nagar: एक पंखा व दो बल्ब जलाया, 1.73 करोड़ रुपये बिल आया; अधिकारियों का चक्कर काट रहा मजदूर

Santkabir Nagar: एक पंखा व दो बल्ब जलाया, 1.73 करोड़ रुपये बिल आया; अधिकारियों का चक्कर काट रहा मजदूर

बिजली विभाग की लापरवाही संतकबीर नगर जिले के रहने वाले एक मजदूर को बीमार कर दिया है। घर में एक पंखा व दो बल्ब जलता है लेकिन विभाग ने उन्हें 1.73 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया। मुंबई में मजदूरी करके परिवार का भरण- पोषण करने वाले शख्स को बिल के बारे में पता चला तो वापस घर आ गया।

बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता के घर पर एक करोड़ 73 लाख का बिल भेजा है। पीड़ित के छोटे से घर में मात्र दो बल्ब व एक पंखा ही लगा है। वह मुंबई में मजदूरी करके परिवार पाल रहा है। बिजली बिल की सूचना पर वह वापस घर आ गया है। अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। पीड़ा सुना रहा है। अभी तक उसे सिर्फ आश्वासन मिला है। स्वजन का कहना है कि इससे वह बीमार पड़ गया है।

2019 में लिया था कनेक्शन
सांथा ब्लाक के कसया गांव के रहने वाले राजेश ने वर्ष 2019 में एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लिया था। समय-समय पर उन्होंने बिजली का बिल भी जमा किया था। उनके घर में दो बल्ब एक पंखा ही चलाता है। राजेश मुंबई में मजदूरी करता है। कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी रीना के मोबाइल पर बिजली विभाग के द्वारा 17339576 रुपये का बिल भेजा गया। रीना ने बिजली विभाग के द्वारा भेजे गए बिल की जानकारी पति राजेश को दिया।

बिल की रकम सुन उड़ गए होश
राजेश इतनी बड़ी रकम सुनकर अचंभित हो गया। उसे विश्वास नहीं हुआ कि बिजली विभाग ने इतना बिल कैसे भेज दिया। इस मामले में पीड़ित ने बिजली विभाग को शिकायत भी की, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हुआ है। बाद में वह बिल ठीक कराने के लिए गांव आ गया। बिजली विभाग के लापरवाही पर लोग कई आरोप लगा रहे हैं।

विभाग की कार्यप्रणली पर उठ रहे सवाल
विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहा हैं। अधिशासी अभियंता, मेंहदावल सरोज कुमार ने कहा कि मामला विभागीय त्रुटि का है। इसकी जानकारी की जाएगी तथा उपभोक्ता की पूरी मदद होगी। इस मामले में जिस स्तर से लापरवाही बरती गई है, जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। बिल का जल्द संशोधन कराया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!