राष्ट्रीय

शामली पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शामली पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आज दिनाक 19/08/2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में व थानाध्यक्ष काँधला शामली के आदेशानुसार वांछित / वारन्टी/चैकिंग सन्दिग्ध वाहन / व्यक्ति के अभियान के अनुपालन मे व0उ0नि0 श्री संदीप कुमार मय फोर्स के चैकिग दौरान अभियुक्तगण 1. इरफान पुत्र इकराम नि० मौ० खैल कस्बा व थाना कांधला शामली 2. फैजान उर्फ विशाल पुत्र इस्लाम नि० मौ० राजो थाना कोतवाली शामली सम्बन्धित मु0अ0स0 379 / 23 धारा 398/401 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 व 4/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0स0 379/411 भादवि से सम्बन्धित मो0सा0 स्पैलन्डर रंग काला UP 19 J 2958 को चैकिग के दौरान गोल्ड पब्लिक स्कूल के पास जंगल से समय करीब 04.30 बजे बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ मानू पुत्र यूसुफ निo मी० राजो थाना कोतवाली शामली रात्री का समय होने के कारण मौके से फरार हो गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-

1. इरफान पुत्र इकराम नि0 मौ0 खैल कस्बा व थाना कांधला शामली (गिरफ्तार ) 2. फैजान उर्फ विशाल पुत्र इस्लाम नि० मौ० राजो थाना कोतवाली शामली

(गिरफ्तार) 3. मुस्तकीम उर्फ मानू पुत्र यूसुफ नि0 मौ0 राजो थाना कोतवाली शामली (वांछित)

बरामदगी का विवरण-

1. अभि0 इरफान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर

2. अभि0 फैजान उर्फ विशाल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू 3. दोनो अभियुक्त गणो के कब्जे से मु0अ0स0 371 / 23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मो0सा0 स्पैलन्डर रंग काला न0 UP 19 J 2958

आपराधिक इतिहास इरफान उपरोक्त

1- मु0अ0सं0 371 / 2023 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला शामली 2- मु0अ0स0 379/2023 धारा 398/401 भादवि 3 / 25 शस्त्र अधि0 थाना कांधला शामली

आपराधिक इतिहास फैजान उपरोक्त 1-मु0अ0स0 371/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कांधला शामली

2-मु0अ0स0 379/2023 धारा 398/401 भादवि थाना कांधला शामली 3- मु0अ0स0 579/2018 धारा 354ख / 376/506 भादवि थाना गंगोह सहारनपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम-:

1. व0उ0नि0 संदीप कुमार थाना कांधला शामली

2. हे0का0 313 मोतीलाल थाना कांधला शामली

3. हे0का0 493 अंकुर कुमार थाना कांधला शामली

4. हे0का0 270 प्रताप शर्मा थाना कांधला शामली

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!