US China News: दक्षिण चीन सागर में फिर भिड़े चीन और अमेरिका, युद्धपोत को खदेड़ने का किया दावा
US China News: दक्षिण चीन सागर में फिर भिड़े चीन और अमेरिका, युद्धपोत को खदेड़ने का किया दावा

दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और चीन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। चीन ने दावा किया कि उसने दक्षिण चीन सागर में चीनी जलक्षेत्र से एक अमेरिकी युद्धपोत को खदेड़ा है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दक्षिण चीन सागर में एक विवादित द्वीप के पास चीन द्वारा दावा किए गए क्षेत्रीय जल में प्रवेश करने वाले अमेरिकी नौसेना की लगातार दूसरे दिन निगरानी करने के बाद अमेरिकी सेना को “गंभीर परिणाम” की चेतावनी दी। दक्षिण चीन सागर में अन्य द्वीपों के स्वामित्व को लेकर फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और इंडोनेशिया के साथ भी चीन का विवाद है।
हालांकि चीन के दावे का अमेरिकी नौसेना ने खंडन किया है। अमेरिकी नौसेना ने कहा कि चीन के दावे में सच्चाई नहीं है औऱ अमेरिकी युद्धपोत दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभियान को जारी रखा है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता तान केफेई ने एक बयान में कहा, “हम अमेरिका से सख्त मांग करते हैं कि वह इस तरह के भड़काऊ व्यवहार को तुरंत बंद करे, अन्यथा इसके कारण होने वाली हर घटना के गंभीर परिणाम होंगे। टैन ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दक्षिण चीन सागर में राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के साथ-साथ शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी। USS Milius निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक गुरुवार को विवादित Xisha द्वीपों (अंग्रेजी में Paracel) के पास रवाना हुआ था, जिससे PLA के दक्षिणी कमांड को जहाजों और विमानों को ट्रैक करने और पानी से बाहर निकालने के लिए तैनात करने के लिए प्रेरित किया, अमेरिकी सेना द्वारा खारिज किए गए दावे।