बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी इमारत गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत
बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी इमारत गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार की शाम वृन्दावन स्थित विश्वप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के निकट एक पुरानी इमारत गिरने से वहां से गुजर रहे तीर्थयात्रियों में से पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर के पास दुसायत इलाके में बिहारीपुरा निवासी विष्णु बाग वाले के जर्जर मकान के छज्जे पर बंदरों की उछल-कूद के कारण छज्जे का एक बड़ा हिस्सा बाजार से गुजर कर मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं पर आ गिरा। इस घटना में करीब 12 श्रद्धालु मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि जब तक लोग उन्हें निकालने के लिए आगे बढ़ पाते, तीन मंजिला मकान की एक दीवार भी उन पर आ गिरी।
वे सभी काफी देर तक मलबे में ही दबे रह गए। उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे गंभीर रूप से घायल लोगों को बाहर निकाला गया, रास्ता संकरा होने के कारण एंबुलेंस भी वहां नहीं पहुंच सकी। तब ई-रिक्शों एवं पुलिस की जीप में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने एक-एक कर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को उनकी इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की है।