ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“टॉप-10/जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद “
"टॉप-10/जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद "

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 20.08.2021 की शाम को थाना बुढाना पुलिस द्वारा टॉप-10/ जिला बदर को तालाब के पास ग्राम जौला से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः –
1- महताब पुत्र बाबू नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर।
बरामदगी का विवरणः –
1- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
नोटः – अभियुक्त के विरूद्ध थाना बुढाना पर गैंगस्टर, अवैध शस्त्र व हत्या का प्रयास जैसी धाराओं में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त दिनांक 18.07.21 को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस