उद्योग जगत

Mahindra & Mahindra Limited ने जारी किया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’

Mahindra & Mahindra Limited ने जारी किया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’

मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने बुधवार को घरेलू बाजार में स्वराज ब्रांड के तहत एक नया व्हील हार्वेस्टर पेश किया। स्वराज प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरीश चव्हाण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इसके साथ ब्रांड का मकसद लंबी अवधि में व्हील हार्वेस्टर खंड में 15-20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।

उन्होंने कहा कि नई कृषि आधारित मशीन का निर्माण मध्य प्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर में किया गया है। नया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’ पूरे भारत में डीलरशिप के माध्यम से ग्राहकों के लिए आगामी फसल कटाई के मौसम में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार, ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर’ में टीआरईएम-चार इंजन लगा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!