उद्योग जगत

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स पर 38.05 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 61,207.91 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह निफ्टी पर 64.90 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 18,264.00 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स में 1.56 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा था. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Adani Enterprises

अडानी ग्रुप की फोटोवोल्टिक मैन्‍युफैक्‍चकरंग एंड रिसर्च आर्मअडानी सोलर ने अपनी मुंद्रा सुविधा में बड़े आकार के मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन पिंड लॉन्च किए हैं. मोनोक्रिस्टलाइन सिल्लियां 21% से 24% तक की दक्षता के साथ सिलिकॉन आधारित पीवी मॉड्यूल से रिन्यूएबल इलेक्ट्रिसिटी बनाने के लिए स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए ग्रीन स्टील का उपयोग कर फोर्जिंग की सप्‍लाई शुरू की. कंपनी ने कल्याणी ग्रुप के एक भाग सारलोहा एडवांस्ड मैटेरियल्स द्वारा निर्मित और आपूर्ति किए गए ग्रीन स्टील का उपयोग करने वाले फोर्जिंग की आपूर्ति शुरू कर दी है. यह कार्बन फुटप्रिंट कम करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

Reliance Industries

मुकेश अंबानी की रिलनायंस इंडस्‍ट्रीज भारत में 2,850 करोड़ रुपये में जर्मन फर्म मेट्रो एजी के होलसेल ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी. रिलांयस इंडस्‍ट्रीज भारत के विशाल रिटेल सेक्‍टर में अपनी प्रेजेंस को और मजबूत करना चाहती है.

Kwality Pharmaceuticals

कंपनी को अमृतसर में तैयार होने वाले इंजेक्टिबल फॉर्मुलेशन और हिमाचल में तैयार होने वाले ऑन्कोलॉजी इंजेक्टिबल के लिए ब्राजील की नेशनल हेल्थ सर्विलांस एजेंसी ANVISA से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद कंपनी अपने प्रोडक्ट को ब्राजील के फार्मा बाजार में उतार सकती है।

बैंक को 4,497 करोड़ रुपये के राइट-ऑफ पोर्टफोलियो के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से बाध्यकारी बोली मीली है। बैंक ने कहा कि वह स्विस चैलेंज मेथड के तहत बोली लगाएगा। बैंक को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को ग्रुप लोन और एसबीएएल राइट-ऑफ पोर्टफोलियो ट्रांसफर करने के लिए पहले ही बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी मिल चुकी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!