राष्ट्रीय

Hardik Pandya ने नहीं दिया Tilak Verma को दूसरा अर्धशतक पूरा करने का मौका, लोगों को याद आए MS Dhoni

Hardik Pandya ने नहीं दिया Tilak Verma को दूसरा अर्धशतक पूरा करने का मौका, लोगों को याद आए MS Dhoni

भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस में तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया जिसमें तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने सात विकेट से मेजबान को मात दी है। हार्दिक की ब्रिगेड ने इस मैच में सात विकेट से जीत हासिल की है। 5 मौचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को जीत मिली है। इस जीत के साथ ही सीरीज में बने रहने की उम्मीद भारतीय टीम ने बरकरार रखी है।

हालांकि एक जीत हासिल करने के बाद भी भारतीय टीम टी20 सीरीज में 2-1 से पीछे है। आंकड़ों के मुताबिक वेस्टइंडीज को भारत ने बीती पांच टी20 सीरीज में लगातार मात दी है। वहीं इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49 नाबाद), जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सीरीज में वापसी की है।

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन जड़े। इसके जवाब में भारत ने 13 गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में जीत का छक्का कप्तान हार्द‍िक पंड्या ने जड़ा और टीम को जीत दिलाई।

एक तरफ जहां पूरी टीम जीत से खुश थी मगर हार्दिक पांड्या द्वारा छक्का जड़ने के बाद वो लगातार ट्रोल हो रहे है। सोशल मीडिया पर फैंस को हार्दिक द्वारा विजयी छक्का जड़ने का काफी गुस्सा आया है। दरअसल जब हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़तक जीत दिलवाई तब तिलक वर्मा 49 रन पर नॉटआउट थे। तिलक वर्मा के पास लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने का मौका था। इस मुकाबले से पहले दूसरे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने 51 रन बनाए थे। पहले मुकाबले में उनके बल्ले से 39 रन निकले थे। वहीं हार्दिक पांड्या द्वारा छक्का जड़ने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बेशर्म करार दिया है।

फैंस ने दिलाई एमएस धोनी की याद

सिर्फ एक रन से तिलक वर्मा जब 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे तो फैंस ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी। कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। बात दें कि वर्ष 2014 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी ने मैच फीनिश करने को कहा था। महेंद्र सिंह धोनी के इस वीडियो में बहुत सुर्खियां बटोरी थी।

निशाने पर आए हार्दिक

हार्दिक पांड्या को टैग करते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए है। इसमें कहा गया कि हर किसी में धोनी बनने का दम नहीं है। फैंस ने हार्दिक पांड्या को स्वार्थी बताया। फैंस ने कहा कि हार्दिक पांड्या सिर्फ अपना क्रेडिट लेने में जुटे रहते है।

बता दें कि इस मैच में हार्दिक पांड्या संजू सैमसन से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिससे फैंस नाराज दिखे। वहीं ईशान किशन को मैच में शामिल नहीं किया गया जो फैसला फैंस को समझ नहीं आया। वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल को लेकर फैंस ने भेदभाव का आरोप भी लगाया। इसमें कहा गया कि शुभमन गिल क्योंकि गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, वर्ना फॉर्म में रहने के बाद भी उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!