उद्योग जगत

Amazon Great Freedom Festival sale: दोस्तों को ये 5 डिवाइस देकर बनाए Friendship Day को खास

Amazon Great Freedom Festival sale: दोस्तों को ये 5 डिवाइस देकर बनाए Friendship Day को खास

इन दिनों फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सीजन चल रहा है। सभी दोस्त आपस में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं। हालांकि, दोस्तों के लिए दोस्ति सेलिब्रेट करने के हमेशा ही स्पेशल दिन होता है। लेकिन फ्रेंडशिप डे का इंतजार हर किसी को होता है। अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्तों को स्पेशल तोहफा देना चाहते हैं तो इन पांच स्मार्ट डिवाइस को दे सकते हैं। जो आपके दोस्तों की जिंदगी को आसान बना देंगे।

इन दिनों अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम सेल चल रही है। जिसमें ये पांचों डिवाइस आपको बड़े कम दाम में आसानी से मिल जाएंगे। जो आपके स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बना देंगे।

1. Sony WH-CH520

सोनी का ये वायरलेस हैडफोन आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर दे सकते हैं। ये गिफ्ट आपके दोस्त को तो पसंद आएगा ही साथ ही ये आपकी पोकेट फ्रेंडली भी है। ये आपको अमेजन सेल पर 4,490 रुपये तक मिल जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो, इसकी बैटरी बैकअप बेहतरीन है।

2. boAt Party Pal 20

ये वायरलेस पार्टी स्पीकर आपके दोस्त को बेहद पसंद आने वाला गिफ्ट है। HD पार्टी की साउंड बहुत तेज हो सकती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए मल्टीपल मोड हैं। ये 2200 mAh की बैटरी के लिए 4.5 घंटे तक चल सकता है। साथ ही इसमें माइक भी दिया गया है जो आपके कराओके के लिए परफैक्ट है।

3. Amazon Kindle

अगर आपके दोस्त को पढ़ने का शौक है तो आप उसे अमेजन किंडल के रूप में बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं। इसमें 300 पीपीआई की बड़ी स्क्रीन होती है। अमेजन इबुक रीडर के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। इसकी कीमत 9 से 10 हजार तक आ जाएगी।

4. Noise Color Fit Pro 4

इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को Noise की स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में ट्रैकिंग, हाई रेजॉल्यूशन कलर स्क्रीन और कई ऐप्स से नोटिफिकेशन रिसीव करना आसानी से कर पाते हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन भी है। इसकी कीमत मौजूदा समय में 2797 रुपये है।

5. iQOO Neo & Pro

नियो 7 प्रो का iQOO Neo Pro 5G का फोन भी दे सकते हैं। इसमें स्प्रैपड्रैगन 8+ जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म TSMC 4nm प्रोसेस है। इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ सुपीरियर फ्लैगशिप ग्रेड परफॉर्मेंस है। स्वतंत्र गेमिंग चिप गेम फ्रेम इंटरपोलेशन द्वारा एफपीएस को बढ़ाता है, गेम डिस्प्ले एन्हांसमेंट के साथ डिस्प्ले को तेज करता है और बिजली की खपत को कम करता है। इसकी कीमत 33,999 रुपये है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!