राष्ट्रीय

Bhilwara में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश

Bhilwara में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश

जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए न्यूनतम अवधि में चालान पेश कर अपराधियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक, मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन भीलवाड़ा गए हैं।

इसके अलावा, मामले की त्वरित और गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की एक टीम भी वहां भेजी गई है प्रवक्ता के अनुसार, न्यूनतम अवधि में चालान पेश करने के साथ ही मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा और उच्च न्यायालय से इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में किए जाने का अनुरोध किया जाएगा।

नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसके शरीर को कोयला बनाने वाली भट्टी में डालने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ऐसी जघन्य आपराधिक वारदातों को बहुत गंभीरता से ले रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!