*एसडी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
*एसडी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*

22 अप्रैल 2024 को एस0 डी0 इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा_2024 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को विद्यालय की सम्मानित प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष दिनेश मोहन,कोषाध्यक्ष सुधीर कुच्छल व प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह द्वारा प्रतीक चिह्न,मेडल पहनाकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के हाई स्कूल परीक्षा में कुरबान(83%),स्पर्श कुमार(82%) व एकलव्य कटारिया(79%) क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।इंटरमीडिएट परीक्षा(विज्ञान वर्ग) में आकिब(86%) प्रथम,कीर्ति सैनी(84%) द्वितीय स्थान पर,वाणिज्य वर्ग में वंश(76%) प्रथम व सोनिया रानी(73%) द्वितीय स्थान पर और मानविकी वर्ग में रुकसार(64%),मिष्टी (64%) दोनों प्रथम तथा पूजा राठी(63%) द्वितीय स्थान पर रहे।
हाई स्कूल परीक्षाफल 80.12% और इण्टर मीडिएट परीक्षाफल 83.68% रहा।
इस अवसर पर सर्व अनिल मित्तल,मनीष गर्ग,मनोज शर्मा,मुजफ्फर अली, डॉ0 राहुल कुशवाहा, डॉ0 रश्मि चौधरी,राजकुमार, अरविन्द कुमार,तेजपाल सिंह,अशोक कुमार,योगेश भण्डारी,अमित शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।