उद्योग जगत

Railway 20 प्रतिशत तक पानी की खपत में लाएगा कमी, बोर्ड चेयरमैन ने दी जानाकरी

Railway 20 प्रतिशत तक पानी की खपत में लाएगा कमी, बोर्ड चेयरमैन ने दी जानाकरी

नयी दिल्ली। रेलवे ने इस साल के अंत तक पानी की खपत में 20 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार लाहोटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लाहोटी ने बताया कि 250 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर कचरा प्रबंधन के लिए सामग्री रिकवरी सुविधाएं (एमआरएफ) भी स्थापित की गई है।

लाहोटी ने उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रेल टेक-2023 को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अपनी प्रतिभाओं की मदद सेनवोन्मेषी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर अपनी संपत्तियों का आधुनिकीकरण कर रही है। इनका इस्तेमाल ट्रैक निर्माण एवं रखरखाव, विद्युतीकरण, सिग्नल, लोकोमोटिव और कोच विनिर्माण, ट्रेनों की निगरानी और नियंत्रण तथा संचार के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु कार्रवाई से अलग रेलवे ने जल एवं कचरा प्रबंधन जैसी अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। हमने 2023 तक पानी के इस्तेमाल में 20 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 250 से अधिक स्टेशनों पर कचरा प्रबंधन के लिए एमआरएफ स्थापित किए गए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!