Tinder जल्द ही लॉन्च करेगा नया प्रीमियर मेंबरशिप प्लान, AI सहित कई नए फीचर होंगे
Tinder जल्द ही लॉन्च करेगा नया प्रीमियर मेंबरशिप प्लान, AI सहित कई नए फीचर होंगे

ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) जल्द ही नए मेंबरशिप प्लान (Premium Membership Plan) लॉन्च करने जा रही है। वहीं टिंडर के ये प्लान हाई-एंड मेंबरशिप प्लान होने वाले हैं। ये साल की तीसरी तिमाही के आखिर तक नए फीचर्स के साथ पेश हो सकते हैं। सब्सक्रिप्शन प्लान्स में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं नए प्लान जेनरेशन Z ध्यान में रखकर लॉन्च किए जाएंगे।
दरअसल, टिंडर ऐप में जल्द ही नए सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलेंगे। ऐप की पेरेंट कंपनी मैच ग्रुप ने इसका खुलास किया है। शुरुआत में युजर्स को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन सिर्फ पैसे ही नहीं बढ़ाए जा रहे हैं बल्कि फीचर्स भी ज्यादा देने की बात कंपनी की और से कही गई है।
जेनरेशन Z पर फोकस
इस नए मेंबरशिप प्लान्स के लिए कंपनी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि किन मार्केट्स में रोलआउट किए जाएंगे। वहीं कौन से अतिरिक्त फीचर्स कंपनी इन प्लान्स में जोड़ने वाली है। Reuters के मुताबिक कंपनी का कहना है कि, जेनरेशन Z का यूजर मिलेनियल्स की जेनरेशन से अलग है। ये डेटिंग को अलग नजरिए से देखता है।
AI का फीचर भी होगा शामिल
वहीं इस ऐप में AI को भी शामिल करने की योजना है। इसकी मदद से सही कंटेंट सही लोगों तक मुहैया होना आसान हो जाएगा। इससे पार्टनर ढूंढना पहले से ज्यादा आसान होगा। इसके लिए कई टीमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी ऐप पर लाने के लिए काम कर रही है। इससे पहले टिंडर ने मार्च में कुछ नए फीचर्स जोड़े थे।