राष्ट्रीय

Mother Dairy का टर्नओवर 17 प्रतिशत बढ़कर 14500 करोड़ रुपये हुआ

Mother Dairy का टर्नओवर 17 प्रतिशत बढ़कर 14500 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने बताया कि उसका कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ताजा दूध, मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद और खाद्य तेल सहित सभी श्रेणियों में अच्छी मांग के चलते यह वृद्धि हुई। कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में लगभग 12,500 करोड़ रुपये था। मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने पीटीआई-को बताया, कुल मिलाकर, पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि बहुत अच्छी रही। मूल्य और मात्रा, दोनों लिहाज से हमने लगभग सभी श्रेणियों में वृद्धि की।

मूल्यवर्धित डेयरी उत्पादों में वृद्धि महत्वपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी के कारण आइसक्रीम, दही, छाछ और पनीर जैसे मूल्यवर्धित उत्पादों की मांग मजबूत रही, जिससे कंपनी को 30 प्रतिशत से अधिक की शानदार वृद्धि हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, बीते वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने बताया कि मदर डेयरी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 20 प्रतिशत और 2022-23 में 17 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हासिल की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!