उद्योग जगत

Stock Market Updates: मिक्स संकेतों के बीच बाजार की शुरूआत फ्लैट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: मिक्स संकेतों के बीच बाजार की शुरूआत फ्लैट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिक्स संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 130.29 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 66,266.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 27.65 अंक या 0.14 फीसदी चढ़कर 19,632.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। DRREDDY, RELIANCE, M&M, POWERGRID, ONGC के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं BPCL, BAJAJFINSV, HINDALCO, AXISBANK, HDFCBANK के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Adani Transmission

अडानी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस कर दिया गया है. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी का नाम 27 जुलाई, 2023 से अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड से अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड किया गया है. इस बारे में कंपनी पंजीयक से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है. कंपनी 14 राज्यों में उपस्थिति के साथ देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है।

ACC

एसीसी लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना होकर 466.14 करोड़ रुपये पहुंच गया. लाभ बढ़ने का मुख्य कारण वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी, ईंधन की कीमत में नरमी और परिचालन दक्षता में सुधार है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 227.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही में कुल परिचालन आय 5,201.11 करोड़ रुपये रही. कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,460.42 करोड़ रुपये रही थी।

ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम एवं गैस कंपनी ओएनजीसी अनुबंधों से जुड़े विवादों के त्वरित समाधान के लिए घोषित एकमुश्त विवाद समाधान योजना ‘विवाद से विश्वास-2’ को लागू करने में जुट गई है. समाधान योजना के तहत 30 अप्रैल के पहले या उस तारीख तक अदालती आदेश पारित हो चुके मामलों में बकाया राशि के 85 फीसदी का भुगतान कर दिया जाएगा, जबकि 31 जनवरी तक या उसके पहले आए मध्यस्थता निर्णयों के मामलों में 65 फीसदी राशि का भुगतान होगा।

ITC

आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि अलग होने वाले होटल कारोबार का बहीखाता मजबूत होगा और वह कर्ज-मुक्त भी होगा. पुरी ने विश्लेषकों के साथ चर्चा में कहा कि होटल कारोबार के लिए अलग कंपनी गठित होने के बाद वह जरूरत होने पर कर्ज, इक्विटी या रणनीतिक निवेशकों से पूंजी जुटा पाएगी।

Bajaj Finserv

बजाज फिनसर्व का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन और एसेट्स मेंबढ़ोतरी से मुनाफा बढ़ा है. बजाज फिनसर्व बजाज ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. लाभ वृद्धि के मामले में सबसे आगे ग्रुप की प्रमुख कंपनी बजाज फाइनेंस रही. इसका मुनाफा जून तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 3,437 करोड़ रुपये रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!