फिटनेस मंत्रा

*गर्मी के मौसम में बरसात के बाद फैली आई फ्लू बीमारी जानिए बचाओ और लक्षण*

*गर्मी के मौसम में बरसात के बाद फैली आई फ्लू बीमारी जानिए बचाओ और लक्षण*

तेज गर्मी के बाद बरसात होने से मौसम में तेजी से बदलाव आता है. इस मौसम में हवा के साथ प्रदूषण और नमी के चलते फंगल इन्फेक्शन की समस्याएं पैदा होती हैं. इसमें सबसे ज्यादा आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन बढ़ने से आंखों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

क्या हैं Eye-Flu के लक्षण*

*Eye Flu में आंंखें लाल हो जाती हैं,आंखों से पानी आने लगता है।

*तेज जलन होती है,पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है,

आंखों में चुभन होती है और सूजन जाती है,तेज दर्द होता है, आंखों में खुजली भी होती है। इंफेक्शन अधिक बढ़ जाने पर आंखों में हेमरेज, किमोसिज हो जाता है पलकों में सूजन आ जाती है।*

बचाव एवं ये सावधानियां बरते…*

*बरसात के मौसम में अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करते रहें।*

*आंखों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं।*

*किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।*

*इस रोग के मरीज आंखों पर बार-बार हाथ न लगाएं. अगर संक्रमित आंख को छुएं, तो हाथ अच्छे से साफ करें*

*गंदगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं।*

*अपना तौलिया, रुमाल चश्मा आदि किसी के साथ शेयर न करें।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!