उद्योग जगत

Stock Market Updates: बाजार में खरीदारी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार में खरीदारी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स 40.66 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 66,425.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.13 फीसदी चढ़कर 19,694.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है।

निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। HINDALCO, JSWSTEEL, ULTRACEMCO, TATAMOTORS, NTPC के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ITC,SBILIFE, ASAINPAINT, TECHM, LT के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

PNB Housing

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 48 फीसदी बढ़कर 347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित इस आवास वित्त कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,412 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,708 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की ब्याज 1667 करोड़ रुपये रही।

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने स्टीयरिंग रॉड की समस्या दूर करने के लिए अपने एस-प्रेसो और ईको मॉडल की 87,599 यूनिट को वापस मंगाने की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इन इकाइयों का उत्पादन 5 जुलाई, 2021 से 15 फरवरी, 2023 के दौरान हुआ था।. इनके स्टीयरिंग टाई रॉड में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं।

Tata Steel

टाटा स्टील ने टी वी नरेंद्रन को 5 साल के एक और कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि नरेंद्रन का नया कार्यकाल 19 सितंबर से शुरू होगा. उनका मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर को खत्म होने वाला है. टाटा स्टील ने कहा कि इस नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी अभी बाकी है।

ITC

आईटीसी ग्रुप ने कहा है कि वह सब्सिडियरी यूनिट आईटीसी होटल्स का गठन कर अपने होटल कारोबार को अलग करेगा. कंपनी ने कहा कि होटल कारोबार के आगे बढ़ने के साथ यह तेजी से बढ़ते होटल क्षेत्र में अलग इकाई के रूप में अपने दम पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. आईटीसी के निदेशक मंडल ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. आईटीसी ने कहा कि कंपनी के पास नई यूनिट में लगभग 40 फीसदी की हिस्सेदारी है और लगभग 60 फीसदी की बची हिस्सेदारी कंपनी के शेयरधारकों के पास होगी।

NMDC

सरकार ने एनएमडीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अमिताभ मुखर्जी का अतिरिक्त प्रभार इस साल 19 नवंबर तक बढ़ा दिया है. मुखर्जी एनएमडीसी में निदेशक (वित्त) हैं और उनके पास एनएमडीसी और एनएमडीसी स्टील के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!