उद्योग जगत

जीएसटी परिषद की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में

जीएसटी परिषद की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में


नयी दिल्ली| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28-29 जून (मंगलवार और बुधवार) को होगी।’’

यह दूसरा मौका है जब जीएसटी परिषद की बैठक श्रीनगर में हो रही है। एक जुलाई, 2017 को माल एवं सेवा (जीएसटी) के लागू होने से पहले 18 और 19 मई को परिषद की 14वीं बैठक शहर में हुई थी।

इस दो दिन की बैठक में 1,211 उत्पादों के लिए दरों को मंजूरी दी गई थी। परिषद की यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति की दरों को सुसंगत करने संबंधी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी दरों पर विचार किया जाएगा।

बैठक में कुछ प्रक्रियाओं के सरल बनाने पर भी विचार किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक से पहले जीएसटी दरों को सुसंगत करने पर राज्यों के मंत्रियों की समिति 17 जून को कर दरों में संभावित बदलाव पर विचार करेगी।

सूत्रों ने बताया कि मंत्री समूह (जीओएम) कर स्लैब में संभावित बदलावों पर चर्चा कर सकता है। इस समिति की अंतिम रिपोर्ट आने में अभी कुछ समय और लगेगा। जीएसटी परिषद ने पिछले साल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में राज्यों के मंत्रियों की समिति का गठन किया था।

समिति को कर दरों को सुसंगत कर राजस्व बढ़ाने के उपाय सुझाने हैं। जीओएम की आखिरी बैठक नवंबर, 2021 में हुई थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!