राष्ट्रीय

Manipur मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, अर्जुन राम मेघवाल बोले- विपक्ष को कुछ न कुछ करके सदन को बाधित करने का बहाना चाहिए

Manipur मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, अर्जुन राम मेघवाल बोले- विपक्ष को कुछ न कुछ करके सदन को बाधित करने का बहाना चाहिए

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को संसद परिसर में मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाकात की और दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की, जिसके बाद चर्चा हुई। बाद में दिन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की विपक्ष की मांग के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है। मणिपुर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई, इस पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है उसके बाद भी विपक्ष को कुछ न कुछ करके सदन को बाधित करने का बहाना चाहिए। हम चर्चा कहना चाह रहे हैं, आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने भी बयान दिया है।

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। चार मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो बुधवार को इंटरनेट पर सामने आने पर कड़ी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि सरकार अपराधियों के लिए मौत की सजा दिलाने पर विचार कर रही है।

जोधपुर घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट है। गहलोत सरकार अपनी तुष्टिकरण की नीति के चलते अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करती जिसके चलते ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं। बता दें कि राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शवों को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महीने की बच्ची भी शामिल है। पुलिस इस मामले में मृतकों के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने जमीन विवाद व रंजिश के चलते यह अपराध किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!