अंतर्राष्ट्रीय
Pakistan में निर्माणाधीन पुल के पास दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत
Pakistan में निर्माणाधीन पुल के पास दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में निर्माणाधीन पुल के पास एक दीवार गिरने से बुधवार तड़के 11मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दीवार उस वक्त गिरी, जब मजदूर निर्माण स्थल पर सड़क किनारे लगाए गए अपने तंबू के अंदर बैठे थे। स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद अकरम और आपातकालीन सेवा बचाव 1122 ने कहा कि गोलरा के पास बारिश की वजह से एक इमारत ढह गई और इस घटना में मारे गये लोगों के शव बरामद कर लिये गये।
पाकिस्तान में 25 जून से मानसूनी बारिश हो रही है, जिससे मौसम संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 112 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश की वजह से पूर्वी पंजाब प्रांत में कई नदियां उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांव डूब गये और कम से कम 15,000 लोग विस्थापित हो गए हैं।