ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, मेघालय में CM आवास पर पेट्रोल बम से हमला

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, मेघालय में CM आवास पर पेट्रोल बम से हमला

Prabhasakshi's Newsroom । अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, मेघालय में CM आवास पर पेट्रोल बम से हमला

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने श्रद्धंजलि अर्पित की। वहीं बीती रात को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के आवास पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला किया। अफगान की धरती में तालिबानियों के कब्जे के बाद एयर इंडिया की उड़ान AI-244 129 यात्रियों को दिल्ली पहुंची।

पूर्व प्रधानमंत्री की तीसरी पुण्यतिथि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि हम उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करते हैं, उनके सहृदय स्वभाव को याद करते हैं, उनकी हाजिरजवाबी और हास्य के अंदाज को याद करते हैं, हम राष्ट्रीय प्रगति में उनकी भूमिका को याद करते हैं। सदैव अटल पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का स्मारक है। वर्ष 2018 को आज ही के दिन दिल्ली एम्स में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

मुख्यमंत्री आवास पर पेट्रोल बम से हमला

मेघालय में समर्पण करने वाले एक उग्रवादी की पुलिस मुठभेड़ में मौत होने के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच रविवार को शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया और चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। वहीं रात के समय में मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के आवास पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला किया। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब सवा दस बजे हुई, जब वाहन पर सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंक दीं। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में, जबकि दूसरी बोतल पिछले हिस्से में फेंकी गई। हालांकि, चौकीदार ने आग तुरंत बुझा दी। मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलांग में एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है। रिंबुई ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू को गोली मारने के मामले की न्यायिक जांच करने का भी आग्रह किया।

अफगान से दिल्ली पहुंचे 129 यात्री

तालिबान के काबुल में प्रवेश करने के बाद एअर इंडिया ने 129 यात्रियों को लेकर नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरी। एअर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन की दिल्ली-काबुल-दिल्ली उड़ान रद्द करने की अभी तक कोई योजना नहीं है और यह सोमवार को भी परिचालित होने वाली है। हालांकि विमान की टाइमिंग को बदल दिया गया है अब रात की जगह पर दोपहर में विमान का परिचालन होगा।

अधिकारियों ने कहा कि दोपहर करीब पौने एक बजे एआई-243 उड़ान दिल्ली से रवाना हुई और उसे काबुल हवाईअड्डे के आसपास आसमान में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा क्योंकि उसे उतरने के लिये एटीसी से अनुमति नहीं मिली थी। इसलिए रविवार को एआई-243 की उड़ान की सामान्य अवधि एक घंटे चालीस मिनट के बजाय लगभग दो घंटे पचास मिनट रही।

आपको बता दें कि अफगान नागरिकों ने अपने देश की मौजूदा स्थिति पर दुख जताया। वहीं पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के चचेरे भाई जमील करजई ने कहा, “जब मैंने शहर छोड़ा तो काबुल पर तालिबान का कब्जा था। मुझे लगता है कि एक नई सरकार होगी … जो कुछ भी हुआ है वह अशरफ गनी की वजह से हुआ है। उसने अफगानिस्तान को धोखा दिया। लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।”

वहीं काबुल से दिल्ली आने वाली एक महिला ने बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दुनिया ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया है। हमारे दोस्त मारे जा रहे हैं। वे (तालिबान) हमें मारने जा रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!