Bollywood

Kajol ने मजाक-मजाक में उठा दिए Pathaan की कमाई पर सवाल, King Khan के भड़के फैंस ने लगाई अभिनेत्री की क्लास

Kajol ने मजाक-मजाक में उठा दिए Pathaan की कमाई पर सवाल, King Khan के भड़के फैंस ने लगाई अभिनेत्री की क्लास

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर से विवादों में घिर गयी है। दरअसल, हाल ही में अपनी सीरीज ‘द ट्रायल’ के प्रचार के दौरान अभिनेत्री से शाहरुख खान से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में काजोल ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अभिनेता के चाहनेवालों को रास नहीं आया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर उन्होंने अभिनेत्री की जमकर आलोचना शुरू कर दिया। बता दें, इससे पहले काजोल को राजनेताओं के अशिक्षित होने पर राय देना भारी पड़ा था।

काजोल ने उठाए ‘पठान’ की कमाई पर सवाल
‘द ट्रायल’ की स्टारकास्ट के साथ अभिनेत्री काजोल एक शो पर पहुंची थी, जहाँ उनसे शाहरुख खान से सवाल पूछने के बारे में पूछा गया। इसपर अभिनेत्री ने कहा, ‘शाहरुख़ खान, मैं उससे क्या पूछूंगी। सब तो है उसका सोशल मीडिया पर।’ थोड़ी देर सोचने के बाद काजोल ने कहा कि वह शाहरुख से पूछेंगी कि पठान ने असलियत में कितनी कमाई की थी।

अभिनेत्री के पठान की कमाई पर सवाल उठाने पर अभिनेता के फैंस भड़क गए और उन्होंने अभिनेत्री की क्लास लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये शाहरुख़ खान के बिना कुछ भी नहीं है, सर को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए, मुझे काजोल से नफरत है।’ कुछ अन्य यूजर्स ने भी अभिनेत्री की आलोचना की। वहीं, बहुत से लोग उनके सपोर्ट में भी उतरे। एक यूजर ने लिखा, ‘धारा के विरुद्ध जाने के लिए साहस की आवश्यकता है और बॉलीवुड में पठान शाहरुख खान पीआर माफिया के तथ्य।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!