Bollywood

Airport पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Vicky Kaushal और Katrina Kaif, बर्थडे ट्रिप के लिए हुए रवाना

Airport पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Vicky Kaushal और Katrina Kaif, बर्थडे ट्रिप के लिए हुए रवाना

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज सुबह अपने पति और अभिनेता विक्की कौशल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। दोनों ने मुंबई एयरपोर्ट से किसी अनजान जगह के लिए उड़ान भरी है। विक्की और कैटरीना की ये यात्रा अभिनेत्री के 40वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हो रही है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी पर गए हैं। बता दें, हाल ही में विक्की और कैटरीना ने अमेरिका की यात्रा की थी। न्यू योर्क की सड़कों पर घूमते हुए कैफे में समय बिताते हुए दोनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के दौरान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए। अभिनेता अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों के लुक्स की बात करें तो कैटरीना ने फ्लोरल टॉप को डेनिम जींस के साथ पेयर किया था।

वहीं विक्की हमेशा की तरह कूल लुक में नजर आए। उन्होंने सफेद टीशर्ट के साथ ब्लैक और ब्लू ट्राउजर पहना था। एयरपोर्ट पर चेकिंग के बाद दोनों ने पैपराजी को तस्वीरों के लिए पोज दिए। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

अपने पिछले जन्मदिन पर, कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ किसी आइलैंड पर गयी थी। इस दौरान मिनी माथुर, शारवरी वाघ, सनी कौशल, इलियाना डिक्रूज़, सेबेस्टियन और कबीर खान भी वहां मौजूद थे। सबने अभिनेत्री के जन्मदिन पर जमकर मस्ती की थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!