Bollywood

Jawan Prevue । किंग खान के पहले कभी नहीं देखे गए अवतारों को देखकर बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता, टॉप ट्रेंड में शामिल हुआ प्रीव्यू

Jawan Prevue । किंग खान के पहले कभी नहीं देखे गए अवतारों को देखकर बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता, टॉप ट्रेंड में शामिल हुआ प्रीव्यू

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज हो गया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। दो मिनट का ये प्रीव्यू रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन और बेहतरीन वीएफएक्स से भरपूर है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि किंग खान पठान के बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों को आग के हवाले करने वाले हैं। प्रीव्यू में सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि स्टारकास्ट का हर एक कलाकार अपने करियर के अब तक के सबसे बेहतरीन किरदारों में नजर आ रहा हैं। बता दें, जवान का प्रीव्यू वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये जमकर ट्रेंड कर रहा है। इसने लोगों की फिल्म देखने की बेसब्री को सातवें आसमान पर ले जाकर खड़ा कर दिया है।

दमदार एक्शन और बेहतरीन वीएफएक्स से भरपूर है प्रीव्यू
जवान के प्रीव्यू की शुरुआत फिल्म के कुछ हिंसक और मार-पीट वाले दृश्यों के साथ होती है। इनके बैलग्राउंड में सुनाई दे रही किंग खान की आवाज रोंगटें खड़े करने का काम करती है। अभिनेता कह रहे हैं, ‘मैं कौन हूँ? कौन नहीं? पता नहीं? माँ को किया वादा हूँ? या अधूरा एक इरादा हूँ? मैं अच्छा हूँ या बुरा हूँ? पुण्य हूँ या पाप हूँ? ये खुद से पूछना क्योंकि मैं आप हूँ।’ प्रीव्यू में, किंग खान के इस डायलाग के बीच में फिल्म से उनके अलग-अलग अवतारों की झलक दिखाई गयी है। डायलाग खत्म होते ही अभिनेता आधे चेहरे पर मास्क लगाए नजर आते हैं। उनका ये लुक होश उड़ाने वाला है। शायद ही किसी ने किंग खान को ऐसे अवतार में पहले कभी सिल्वर स्क्रीन पर देखा है। उनकी की आवाज के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक वीडियो को आगे देखने की उत्सुकता को बढ़ा रहा है।

किंग खान के बाद एक-एक कर फिल्म की स्टारकास्ट का अनावरण किया गया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति अहम भूमिका में नजर आएंगे। सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा साइड रोल में हैं और दीपिका पादुकोण विशेष उपस्थिति में नजर आएंगी।

जवान के प्रीव्यू के अंत में, किंग खान को मुँह पर पट्टी बांधे ट्रैन पर चढ़ता दिखाया गया है। यहाँ पर किंग खान के डायलाग, जिसमें वह कह रहे हैं कि जब मैं विलेन बनता हूँ ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता’, ने लोगों को उलझन में डाल दिया है कि अभिनेता फिल्म में हीरो बने हैं या विलेन।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!