Bollywood

Tunisha Sharma Suicide मामले में शिजान को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर सुनवाई टली

Tunisha Sharma Suicide मामले में शिजान को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर सुनवाई टली

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान को पालघर की एक अदालत से राहत नहीं मिली है। अदालत ने शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई को टाल दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी। शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक अदालत में सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार से संबंधित पूजा पाठ और शांति पाठ के लिए चंडीगढ़ गया हुआ है। ऐसे में सुनवाई को आगे के लिए टाला जाना चाहिए। वहीं शीजान के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि वो बेकसूर है। पुलिस के कारण ही शीजान को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जान कर पुलिस इस मामले में अपना पक्ष फाइल नहीं कर रही है। शीजान पहले से ही 14 न्यायिक हिरासत में है।

इस मामले में शीजान के वकील शरद राय ने कहा कि शीजान पूरी तरह से निर्दोष है। उन्होंने कहा कि शीजान सिर्फ पुलिस की नाकामयाबी के कारण पीड़ित है। पुलिस ने शीजान को अरेस्ट किए जाने के अधिकार का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि शीजान सच्चा है। इस मामले में न्याय और सच्चाई की जीत होगी।

राय ने कहा कि खान ने अपनी अर्ज़ी में अदालत से कहा है कि वह बेगुनाह हैं और उन्हें शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और उन्हें ज़मानत देने की गुज़ारिश की है। शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में खान के साथ अभिनय किया था। अभिनेत्री ने वसई के पास धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी।

शर्मा और खान का प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों हाल में अलग हो गए थे। खान (28) को 25 दिसंबर को शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह न्यायिक हिरासत में ठाणे केंद्रीय जेल में बंद हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!