Bollywood

Bollywood Wrap Up | जैकलीन फर्नांडिस से अब सलमान खान ने छाड़ा पल्ला, बादशाह ने लिया म्यूजिंक से ब्रेक

Bollywood Wrap Up | जैकलीन फर्नांडिस से अब सलमान खान ने छाड़ा पल्ला, बादशाह ने लिया म्यूजिंक से ब्रेक


बॉलीवुड में 19 सितंबर 2022 को कई बड़े अपडेट देखने को मिले। जहां एक तरफ धोखाधड़ी के मामले में सपना चौधरी ने किया सरेंडर वहीं दूसरी तरफ बादशाह ने लिया म्यूजिंक से ब्रेक आइये आपको देतें हैं बॉलीवुड की अपडेट।

……………………………………………………………………………………………………..

गौरी खान ने करण जौहर के शो में किया शाहरुख खान की आदतों का खुलासा

गौरी खान ने कहा, “वह हमेशा मेहमानों को उनकी कार तक छोड़ते हैं

गौरी खान ने कहा- पार्टियों के दौरान वो अंदर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सड़क पर पार्टी कर रहे हैं

…………………………………………………………………………………………………

सपना चौधरी को लखनऊ कोर्ट ने हिरासत में लिया

धोखाधड़ी के मामले में डांसर ने किया सरेंडर

पुराने केस के चलते सपना चौधरी ने सरेंडर किया है

चोरी-छिपे ACJM-5 शांतनु त्यागी के कोर्ट पहुंचीं

………………………………………………………………………………………………..

पंजाबी सिंगर दिलजीत दौसांझ का छलका दर्द

दिलजीत दौसांझ बोले- मैं 1984 में पैदा हुआ

दौसांझ ने कहा-सिखों के नरसंहार की कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ

………………………………………………………………………………………………..

जैकलीन फर्नांडिस कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिलेशनशिप में भी थीं

जैकलीन ही नहीं बल्कि कई अदाकाराओं के नाम भी सामने आए हैं

जैकलीन के लिए अब मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं

उनके खासम-खास दोस्त सलमान खान ने भी उनसे पल्ला झाड़ लिया है

…………………………………………………………………………………………………

देशभर में ही नहीं विदेशों में भी बादशाह की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है

नाइट पार्टी यो फिर शादी बिना बादशाह के गाने अधूरी रहती हैं

बादशाह के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है

पोस्ट के अनुसार वह जल्द ही म्यूजिंक से ब्रेक लेंगे

उन्होंने लिखा- टेकिंग ए ब्रेक. उनके इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!